A2Z सभी खबर सभी जिले की

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं जनदर्शन में मिले 20 आवेदन


04 मार्च 2025/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने जनदर्शन मे आए सभी लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। आज जनदर्शन में 20 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में ग्राम नागाबुड़ा के लखन ने मुआवजा की राशि दिलाने, ग्राम मजरकट्टा के अंकित सोनी ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम जंगलधवलपुर की देवकी बाई यादव ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने एवं ग्राम परसुलीडीह की श्याम भाई ने प्रधानमंत्री आवास, नंदकुमार साहू ने प्रधानमंत्री आवास, कोपरा के तिलक सेन ने भूमिहीन कृषक योजना के तहत राशि प्रदाय करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने आवेदनों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय, श्री नवीन भगत सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!