
गाजनगढ़ में पेमी देवी पत्नी स्व,रहीगाराम पटेल ने आज अंतिम सांस ली पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन
पाली रोहट क्षेत्र के गाजनगढ़ में 7 मार्च गुरुवार को पेमी देवी पत्नी स्वर्गीय रहीगा राम सोलंकी पटेल ने आज अंतिम सांस ली। पेमी देवी कई दिनों से बीमार चल रही थी उनकी उम्र 85 वर्ष थी। पेमी देवी के चार पुत्र पुकाराम, खीमाराम, भगाराम ,वनाराम एक पुत्री वह देवर देदाराम पटेल को पिछे छोड़ गए। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।