
बस्ती
पैकोलिया पुलिस अधिकांश चोरियों को नहीं कर रही दर्ज खुलासा तो दूर की बात
राहुल सिंह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने SP को भेजा पत्र, पत्र में एक दर्जन चोरियों का दिया हवाला जानबूझ कर नहीं कर रही खुलासा।
सूत्रों की माने कई घटनाओं में शामिल चोरों के सुराग के बाद भी नहीं किया खुलासा,
बढ़ती चोरी की घटनाओं और पैकोलिया पुलिस की कार्यशैली से लोग परेशान,
बरगदवा उमाशंकर सिंह के घर 25 लाख नगद और जेवरात की हुई भीषण चोरी,
सरैया तिवारी में अनीश तिवारी सुकरौली चौधरी सीताराम यादव के घर हुईं चोरी,
पैकोलिया थाना गांव निवासी आलोक यादव के सिंचाई मशीन की हुई चोरी,
पचपेड़वा शराब की दुकान में हुई चोरी, सरैया खास में टावर की बैटरी की चोरी,
पटना और सेमरा गांव के पंचायत भवन में चोरी पिकौरा चौधरी में मशीन चोरी,
पटना गांव में तीन फिट की दिवाल ही चोरी, इमलिया में पंचायत भवन में चोरी,
यह तो मात्र बानगी पुलिस चोरियों का खुलासा की बजाय कमाई पर है उतारू,
बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं का मामला।