
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा की कक्षा 8 की अस्मिता नैनवा, कक्षा 9 की दीपिका बलाई, कक्षा 10 की अदिति लक्षकार का चयन इंस्पायर अवार्ड 2024-25 में हुआ । प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए पांच प्रतिभागियों के आवेदन किए गए जिनमें से तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ है । विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि के लिए मीणा ने प्रभारी मोना कायमखानी और सहयोगी बुद्धि प्रकाश मीणा का आभार व्यक्त किया । इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है ।