
प्रेस विज्ञप्ति
माहुरी वैश्य मंडल, गया द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
आज 9 मार्च 2025 रविवार को माहुरी वैश्य मंडल, गया द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई, जहां सर्वप्रथम मां मथुरासानी माता की पूजा-अर्चना एवं आरती की गई।
इसके पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। दोपहर 1:00 बजे से होली मिलन समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें समाज के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ रंगों का यह पावन पर्व मनाया।
समारोह के दौरान सामूहिक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने प्रेम और भाईचारे के साथ भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे तक हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति एवं महिला समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़