
गौरेला पेन्ड्रारोड:- जीपीएम जिले के गौरेला नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथग्रहण कल रविवार 09 मार्च को संपन्न हुआ। शपथग्रहण समारोह स्थानीय टेम्प्लल ट्री होटल मे आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित रहे। गौरेला एसडीएम श्री अमित बेक जी ने गौरेला नगरपालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलवाई। नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे ने नें संस्कृत भाषा में शपथ लिया। इस आयोजन में मरवाही विधायक प्रणव मरपची कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव तथा स्थानीय भाजपा नेतागण भी मौजूद रहे है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ गौरेला नगर की जनता को बधाई दी।