
सरदारपुर । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को सरदारपुर तहसील के राजोद एंव बरमंडल क्षेत्र का दौरा किया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एसडीएम श्रीमती आशा परमार एंव तहसीलदार मुकेश बामनिया एंव राजस्व अमले के साथ सबसे पहले राजोद क्षैत्र मे केद्र सरकार की नवकरणीय ऊर्जा के तहत नवलखा बीड मे लगभग 222 हैक्टर क्षैत्र मे प्रस्तावित सौर ऊर्जा के लिये आवंटित भुमि को देखने पहुॅचे। भुमि का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम आशा परमार एंव तहसीलदार मुकेश बामनिया को निर्देश देते हुये कहा की यहा पर रहने वाले लोगो से चौपाल पर चर्चा कर उन्हे इसके बारे मे बताये और उन्हे समझाये की यह क्षैत्र मे औद्योगिक स्थापना की दिशा मे बडा कदम होगा इससे उनके परिवार एंव स्थानीय लोगो के लिये रोजगार के अवसर खुलेगे एंव क्षैत्र का विकास होगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा की शासकीय जमीन के अतिरिक्त किसी के पट्टे की जमीन हो तो उसकी सुचि बनाई जाई तथा उसे कही और जमीन का आवंटन करना हो उसके बारे मे पुरी कार्य योजना तैयार करे।
यहा से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बरमंडल पहुॅचे जहा पर उन्होने राजस्व वृत्त कार्यालय पर राजस्व अभियान के तहत चल रहे शासन की महत्वपुर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री कैंप का अवलोकन किया एंव उपस्थित किसानो से चर्चा की। कलेक्टर श्री मिश्रा ने किसानो से कहा की फार्मर रजिस्ट्री आपके लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे आपको आने वाले समय मे शासन की योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सकेगा। आपने किसानो से कहा की फार्मर रजिस्ट्री आप पटवारी के अतिरिक्त कियोस्क सेंटर से या स्वयं के मोबाइल से भी बना सकते है।
इसके बाद कलेक्टर समीप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कार्यालय पहुॅचे जहा पर उन्होने संस्था प्रबधंक अनिल मारू से किसानो को दी जानी वाली योजनाओ की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित किसानो ने समस्याओ से भी कलेक्टर को अवगत कराया जिस पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रबंधक अनिल मारू से कहा की जल्द ही किसानो की बडी बैठक बुलाई जाई जिसमे वै स्वंय भी उपस्थित रहेगे इसमे किसानों की समस्याओ को सुनकर उसका निराकरण किया जायें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमंडल के बावउट्रीवाल के सबंध मे कलेक्टर ने एसडीएम आशा परमार को निर्देशित करते हुये कहा की अतिक्रमण को लेकर जो समस्या आ रही है उसका निराकरण कर शीघ्र बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाये।
इस अवसर पर एसडीएम आशा परमार,तहसीलदार मुकेश बामनिया,नायब तहसीलदार काशीराम वास्केल,राजस्व निरीक्षक धुलिया पालिया,पटवारी संग्राम सिंह डोडिया आदि उपस्थित थे ।