
गोविंदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 180 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीन फरार
गोविंदपुर: होली के मद्देनजर शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गोविंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान, एसआई ललन राम, एएसआई सुधीर कुमार तिवारी, रामबली प्रसाद एवं पुलिस बल की टीम ने महाबरा घाट, सकरी नदी के पास छापेमारी कर 180 लीटर महुआ शराब बरामद की। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसआई ललन राम ने बताया कि होली के दौरान अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर झारखंड से बिहार में बड़ी मात्रा में शराब की खेप ला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने महाबरा घाट, सकरी नदी के पास घेराबंदी की और मौके से 180 लीटर महुआ शराब जब्त की।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान दर्शन गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र सुधीर यादव के रूप में हुई है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अन्य तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए।
शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार सुधीर यादव को शराबबंदी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी संभव है।
होली पर विशेष अभियान जारी
एसआई ललन राम ने कहा कि होली के दौरान शराब की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
गोविंदपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोग इस अभियान की सराहना कर रहे हैं।