मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यां की समीक्षा की उन्होंनेबरसात प्रारम्भ होने से पूर्व सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाए
मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यां की समीक्षा की
सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को अवसर दिया जाए, इनके पार्किंग की
जगह व रूट तय हों, इन निजी ई-बसों को समीपस्थ कस्बों से कनेक्ट किया जाए
शहर में पार्किंग को मांग, स्थान और समय के अनुरूप
व्यवस्थित किये जाने की आवश्यकता, शुल्क में समरूपता हो,
प्रदेश में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए
सभी नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे,
लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा नगर निगम के बाद अब इसी माह वाराणसी
और प्रयागराज नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बॉण्ड जारी किया जाएगा
वित्तीय वर्ष 2025-26 में गोरखपुर, मेरठ और कानपुर
नगर निगमों द्वारा म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने की तैयारी करें
नगरों में विज्ञापन होर्डिंग्स के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड को वरीयता दें
राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय वाले नगरीय निकायों को स्मार्ट
नगर पालिका परिषद के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाई, बजट आवंटित
प्रयागराज के शिवालिक पार्क की तरह नगर के वेस्ट और धातु अपशिष्ट का सदुपयोग करते हुए मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में भव्य ‘कृष्ण लोक’ पार्क तथा अयोध्या
में ‘लव कुश पार्क एवं श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केन्द्र’ तैयार किया जाए
बरसात प्रारम्भ होने से पूर्व सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाए
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में नगर विकास विभाग के कार्यां की समीक्षा की तथा भावी कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ईंधन वाली बसों को नगरीय परिवहन में प्रोत्साहित करने के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में 15 नगरों में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 वर्ष से अधिक समय तक किसी भी डीजल/सी0एन0जी0 बसों का उपयोग न हो। इन्हें स्क्रैप कराया जाए। इनके स्थान पर ई-बसें लाई जानी चाहिए।
सिटी बस सेवा में निजी ई-बस संचालकों को भी अवसर दिया जाना चाहिए। व्यापक जनहित के दृष्टिगत इनका किराया रेगुलेट किया जाना चाहिए। इनके पार्किंग की जगह तय हो, रूट तय हों। इन निजी ई-बसों को समीपस्थ कस्बों से कनेक्ट किया जाए। नगरीय परिवहन में यह अच्छा प्रयास हो सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगरों में वाहन पार्किंग दिनों-दिन चुनौती बनती जा रही है। पार्किंग को मांग, स्थान और समय के अनुरूप व्यवस्थित किये जाने की आवश्यकता है। शुल्क में समरूपता होनी चाहिए। स्थानीय व्यापारियों, दुकानों, कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों आदि का मासिक पास बनाया जाए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करायें की प्रदेश में कहीं भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए।
नगरों में विज्ञापन होर्डिंग लगाए जाने में एकरूपता हो। खतरनाक होर्डिंग्स के स्थान पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड को वरीयता दें। अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटवाएं। सभी नगरीय निकायों के लिए सुस्पष्ट नियामवली होनी चाहिए। यह नगरीय निकायों की आय का अच्छा माध्यम भी बनेगा। यह सुनिश्चित करायें कि विज्ञापन होर्डिंग किसी महापुरुष की प्रतिमा/चित्र को विकृत न करता हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में अचल सम्पत्तियों के नामांतरण, पंजीयन, वसीयत आदि प्रकरणों में नगर निकायों में लिए जाने वाले शुल्क में एकरूपता नहीं है। ऐसी व्यवस्था बनाएं कि सभी नगर निकायों में एक समान प्रक्रिया और एक समान शुल्क प्रभावी हो।
राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय वाले नगरीय निकायों को स्मार्ट नगर पालिका परिषद के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनाई है। स्मार्ट नगर पालिका परिषदों में डिजिटल गवर्नेंस, वैल्यू एडेड सिटिजन सर्विस-वायु और जल प्रदूषण की मॉनीटरिंग, जल भराव की समस्या की मॉनीटरिंग, स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट लाइट मैनेजमेन्ट, प्रदर्शनी स्थल, ऑडिटोरियम, वेंडिंग जोन, डिजिटल लाइब्रेरी, नवीकरणीय ऊर्जा प्रकल्पों को प्रोत्साहन जैसे ईज ऑफ लिविंग के दृष्टिगत उपयोगी कार्य होंगे। इन निकायों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो। इस सम्बन्ध में बजट आवंटित किया गया है। विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज में वेस्ट मैटेरियल से तैयार शिवालिक पार्क श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यह एक अच्छा मॉडल बना है। इसी तर्ज पर नगर के वेस्ट और धातु अपशिष्ट का सदुपयोग करते हुए मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में भव्य ‘कृष्ण लोक’ पार्क तथा अयोध्या में ‘लव कुश पार्क एवं श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केन्द्र’ तैयार किया जाना चाहिए। यहां भगवान राम, भगवान कृष्ण तथा लव कुश के जीवन चरित्र से जुड़ी कथाओं को दर्शाया जाए। 3-डी इंटरैक्टिव मॉडल, लाइट एन्ड साउण्ड शो हां। यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण के केन्द्र बनेंगे।
नगर निकायों में मैनपावर की कमी नहीं होनी चाहिए। जहां कहीं पद रिक्त हैं, तत्काल भर्ती की कार्यवाही करें। जहां आउटसोर्सिंग से तैनाती होनी हो, बिना विलम्ब प्रक्रिया पूरी करें। सभी नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास भी करने होंगे। लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा नगर निगम के बाद अब इसी माह वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम द्वारा म्युनिसिपल बॉण्ड जारी किया जाने वाला है। इसी वित्तीय वर्ष में गोरखपुर, मेरठ और कानपुर नगर निगमों द्वारा म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने की तैयारी करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बरसात प्रारम्भ होने से पूर्व सभी नगरीय निकायों में ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर कर लिया जाए। कहीं भी जलभराव न हो, इसके लिए समय से तैयारी कर लें। आवश्यकतानुसार नए नाले भी बनाएं। स्ट्रीट डॉग के काटने की समस्या गम्भीर होती जा रही है। इसका स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की एवं जनपद की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
05/07/2025
सहारनपुर में प्रशासन की सख्त कार्रवाई – जोहड़ में किए गए करोड़ों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में जोहड़ की भूमि कब्जा मुक्त, प्रवर्तन दल व राजस्व विभाग की मौजूदगी में चला अभियान
05/07/2025
यूपी के संभल से बेहद दर्दनाक ख़बर. संभल जिले में बारात की खुशियां मातम में बदली.
05/07/2025
शहजाद नगर गांव में हुई 70 वर्षीय युवक की मौत का हुआ खुलासा बिल्सी पुलिस के द्वारा सफल अनावरण
05/07/2025
सम्भल से आ रही सिरतोल को दूल्हे की गाड़ी से हुआ एक्सीडेंट मौके पर मौत
05/07/2025
बिरयानी दुकानदार ने उधारी के पैसे मांगने पर हुई मारपीट
05/07/2025
महेवा *श्री लालाराम इण्टर कॉलेज खितौरा उरेंग महेवा में वन विभाग द्वारा पर्यावरण सप्ताह वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया*
05/07/2025
लखनऊ: लाखों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय ठग अमित कुमार तिवारी उर्फ डॉ. डॉक्टर गिरफ्तार, EOW की टीम ने दबोचा
05/07/2025
विकास कार्यों की धीमी गति बनी मुसीबत
05/07/2025
क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगति कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी का निधन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!