A2Z सभी खबर सभी जिले की

सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की एवं जनपद की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

महराजगंज।

रिपोर्ट: बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

महाराजगंज 5 जुलाई। कल देर शाम लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने जनपद की विभिन्न समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा और आवश्यकताओं को विस्तार से अवगत कराया।मुख्यमंत्री से की गई मुलाकात में विशेष रूप से चौक नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। विधायक ने कहा कि चौक नगर पंचायत की कुछ सड़कों का निर्माण आवश्यक है । इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही एक अहम प्रस्ताव के रूप में चौक स्थित मिनी स्टेडियम को दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज को हस्तांतरित करने का आग्रह भी विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने तर्क दिया कि इस स्थान का बेहतर उपयोग तभी संभव है जब इसे एक सुशासित शैक्षणिक संस्था के अधीन लाया जाए, जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस सुझाव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित विभागों को यथाशीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद की समस्त विकास योजनाओं एवं जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार से सक्रिय भागीदारी ही जनहित के कार्यों को गति देती है।यह मुलाकात जनपद के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जो यह दर्शाता है कि सरकार विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील है और जन समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजीव शुक्ला,अशोक विश्वकर्मा साथ रहे l

Back to top button
error: Content is protected !!