
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
Mandla Newsबम्हनी बंजर: पुट्टपर्थी के आराध्य स्वामी श्री सत्य साई बाबा के जन्मोत्सव शताब्दी वर्ष में श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय साधना शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ संगठन के ध्वजारोहण, ओंकार, श्लोक और वेद पाठ के साथ हुआ। भजनों ने भक्तिमय वातावरण निर्मित किया।
जिला शैक्षणिक प्रभारी श्रीमती सुनीता साहू ने ज्योति ध्यान कराया और सुनीता बैरागी ने आगामी सेवा कार्यों की जानकारी दी। “कनेक्टिव विथ साई” विषय पर समिति संयोजक अजय कांड्रा ने रोचक प्रस्तुति दी।
द्वितीय सत्र में “साई के प्रति समर्पण” विषय पर श्री परमानंद पंचेश्वर ने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए और सेवा कार्यों में समर्पित रहने का आह्वान किया। जिला युवा महिला प्रभारी शर्मिला साहू ने “संवाद” विषय पर अपने विचार रखे।
समिति संयोजक नंद कुमार उपाध्याय ने स्वामी एवं भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। महामंगल आरती के साथ साधना शिविर का समापन हुआ।
संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष वासल ने इस जिला स्तरीय साधना शिविर के आयोजन के लिए भगवान बाबा एवं बम्हनी बंजर समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी साईं भक्तों और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह शिविर भविष्य में मानव सेवा के कार्यों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।