उत्तर प्रदेश

पीड़ित को लूटने वाले अस्पताल पर बरस रही है कृपा।।पीड़ित परिवार लगाएगा जिलाधिकारी से न्याय गुहार

✍️अजीत मिश्रा ✍️

अंबेडकरनगर-जलालपुर 

 ।। पीड़ित को लूटने वाले अस्पताल पर बरस रही है कृपा।।पीड़ित परिवार लगाएगा जिलाधिकारी से न्याय गुहार।

 जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बैठेगा पीड़ित हमारा आमरण अनशन पर। दलित परिवार दर्दनाक दर्द से कराह रहा है अधिकारियों को दया नाम की कोई चीज नहीं आ रही।

निर्दयी बना स्वास्थ्य विभाग निर्दयी बना अंबेडकर नगर का शासन। प्रशासन से लगा रहा है पीडि़त न्याय की गुहार और अधिकारी लोग कर रहे हैं अवैध हॉस्पिटल और फर्जी डॉक्टर का बचाव। बिना डिग्री धारक डॉक्टर सुभाष पर बरस रही है चिकित्साधिकारी अंबेडकर नगर की कृपा।

अमनदीप हॉस्पिटल के नाम से संचालित हो रहा है हॉस्पिटल बिना डिग्री के करता है मरीजों का इलाज मरीज के भविष्य से होता है बड़ा खिलवाड़। अमनदीप हॉस्पिटल के पैड पर स्वयं डॉक्टर सुभाष लिखते है मरीजों को दवाई।

पीड़ित परिवार पंचर की दुकान से करता था भरण पोषण अब बेड रेस्ट होने पर कमाई का जरिया भी हुआ बंद दाने दाने को मोहताज दलित परिवार । खुले आसमान में किसी तरह जीवन यापन कर रहा है गरीब दलित परिवार।आठ बिस्वा जमीन थी वह भी डॉक्टर ने रेहन रखवाकर ले लिया पैसा नहीं किया ढंग से इलाज। जिस डॉक्टर सिंह के नाम पर संचालन कर रहे हैं हॉस्पिटल वह डॉक्टर साहब जौनपुर शाहगंज में करते हैं इलाज।

कभी कभार हाजरी आते हैं और इसी के आड़ में डॉक्टर सुभाष स्वयं मरीजों का इलाज करते हैं जिनके पास कोई भी डिग्री कोई भी प्रमाण पत्र नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!