
✍️अजीत मिश्रा ✍️
बस्ती: CO रूधौली ने की अपराध समीक्षा बैठक: अपराध पर शिकंजा कसने के लिए तैयार की कार्य योजना, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
क्षेत्राधिकारी रूधौली द्वारा थाना रूधौली के समस्त विवेचकों का थाना रूधौली कार्यालय पर अर्दली रूम/अपराध समीक्षा किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
क्षेत्राधिकारी रूधौली ने आज रूधौली थानें में समस्त समस्त विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अपराध से जुढ़े कई बिंदुओं पर और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए कार्य योजना तैयार की।
सुरक्षा को लेकर पुलिस की पहल:रूधौली में सराफा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश
रूधौली थाना के सभागार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देश और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने यह बैठक बुलाई।
बैठक में स्वर्ण व्यापारियों, दुकानदारों और पेट्रोल पंप मालिकों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक ने पड़ोसी जिले की घटनाओं का हवाला देते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि व्यापारी अधिक धनराशि या आभूषण ले जाते समय पुलिस सुरक्षा मांग सकते हैं।
सुरक्षा को मजबूत करने के लिए संदिग्ध मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महादेव सिंह रोड, बखिरा रोड और डुमरियागंज रोड पर भी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को भी विशेष सुविधा दी जाएगी। अगर कोई परिवार बाहर जा रहा है, तो उनके घर पर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत थाना क्षेत्र के सभी संदिग्ध स्थानों और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बैठक में सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमनाथ सोनी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी,सुजीत सोनी, हरीश कुमार, घनश्याम सोनी,लवकुश सोनी, प्रमोद सोनी, अजय कुमार, संजय सोनी, अनिल सोनी, अखिलेश सोनी, गुलाबचंद सोनी, ओंकार सोनी, जगराम सोनी, रवि सोनी, संदीप सोनी, रामकृष्ण अग्रहरि, मोलहु राम सोनी, उदय प्रताप सिंह, प्रमोद सोनी समेत कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक में लंबित व गंभीर अपराधों की बीटवर समीक्षा कर जिन विवेचकों द्वारा लंबित अपराधों के अधिक निकाल किए गए उन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही लंबित अपराधों के निराकरण हेतु आदेश भी दिए।
अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी
बस्ती – आज रविवार को क्षेत्राधिकारी रूधौली द्वारा अपराध समीक्षा किया गया। अपराध समीक्षा बैठक कै दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, CCTNS कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, वाहन, व परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी कर लंबित विवेचनाओं को पूर्ण कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिया गया तथा ग्राम चौकीदारो को उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए शांति/सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उनकी भूमिका/महत्ता के बारे में भी बताया गया। साथ ही त्योहार में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया