
थाना मैलानी पुलिस द्वारा, 80 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व एक किलो 300 ग्राम यूरिया खाद व शराब बनाने के उपकरण बरामद करके 02 ऩफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक-28.04.25 को थाना मैलानी पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1.शिवा पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम ढाकनपुर थाना मैलानी जिला खीरी 2.नन्हे पुत्र गुलाब निवासी ग्राम ढाकनपुर थाना मैलानी जिला खीरी को गिरफतार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के कब्जे से 80 ली0 यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व यूरिया खाद एक किलो तीन सौ ग्राम, शराब बनाने के उपकरण व लहन बरामद किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 172/2025 धारा 60 (2) आबकारी अधि0 व 274 बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्द नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.शिवा पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम ढाकनपुर थाना मैलानी जिला खीरी उम्र करीब 35 वर्ष
2.नन्हे पुत्र गुलाब निवासी ग्राम ढाकनपुर थाना मैलानी जिला खीरी उम्र करीब 36 वर्ष
बरामदगी
दो काले रंग के रवर के टयूव मे करीब 80 लीटर यूरिया अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब व एक किलो 300 ग्राम यूरिया खाद सफेद पननी मे व शराब बनाने के उपकरण बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 प्रेमचन्द सिंह थाना मैलानी जनपद खीरी
2.का0 अरुण कुमार थाना मैलानी जनपद खीरी
3.का0 राजीव सागर थाना मैलानी जनपद खीरी
4.का0 शिवओम थाना मैलानी जनपद खीरी
5.का0 विशाल चौधरी थाना मैलानी जनपद खीरी
6.का0 राजमन साहनी थाना मैलानी जनपद खीरी
7.का0 पंकज तिवारी थाना मैलानी जनपद खीरी