
्आगरा में ब्रेकिंग न्यूज ्
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्
.27.04.2025.आज उ.प्र.विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति वर्ष (2024-25) के मा. सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल जी की अध्यक्षता में व मा. सदस्यगण श्री विजय बहादुर पाठक, श्री रतन पाल सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, श्री अश्वनी त्यागी जी की गरिमामई उपस्थिति में नवीन सर्किट हाउस में जनपद आगरा व फिरोजाबाद की समीक्षा बैठक संपन्न
उ.प्र.विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति वर्ष (2024-25) के मा. सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल जी व मा. सदस्यों ने जनपद आगरा व फिरोजाबाद की विद्युत संबंधी की समीक्षा बैठक।
सभी फीडरों पर कंप्लेंड रजिस्टर बना कर, प्राप्त शिकायतों का करें निस्तारण, वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दिये निर्देशों की अनुपालन आख्या मुख्यालय को करें प्रेषित, जनपद में जिला विद्युत समिति की बैठक कराने के साथ जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का करें संवेदनशीलता से निस्तारण – सभापति महोदय।
आगरा.27.04.2025.आज उ.प्र.विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति वर्ष (2024-25) के मा. सभापति श्री दिनेश कुमार गोयल व मा. सदस्यगण श्री विजय बहादुर पाठक, श्री रतन पाल सिंह, श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर, श्री अश्वनी त्यागी जी की गरिमामई उपस्थिति में नवीन सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में मा. सभापति व सदस्यगणों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात बिंदुबार विस्तार से समीक्षा की गई समिति द्वारा जानकारी तलब की गई कि जनपद आगरा में आबादी के हिसाब से विद्युत आपूर्ति की स्थिति क्या है, जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे, तहसील स्तर पर 21ः30 घण्टे, निजी नलकूप उपभोक्ताओं को 10ः00 घण्टे तथा शहरी एवं औद्योगिक क्षेत्रों को 24ः00 विद्युत आपूर्ति नियत है। इसके सापेक्ष वर्तमान माह में ग्रामीण क्षेत्र (354 फीडर) को औसतन 17ः55 घण्टे, तहसील स्तर पर (34फीडर) 21ः32 घण्टे, निजी नलकूप को (190 फीडर) 10ः00 घण्टे एवं शहरी/औद्योगिक स्तर पर (72 फीडर) 23ः55 घण्टे आपूर्ति दी गयी है। जनपद फिरोजाबाद में कुल 419988 घरेलू तथा व्यवसायिक उपभोक्ता है, जिनका कुल संयोजित भार 556870 है। शहरी क्षेत्र में औसतन 23.45 घण्टे, कृषि क्षेत्र में औसतन 9.45 घण्टे, तहसील क्षेत्र में औसतन 21.10 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में औसतन 17.10 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
सभापति महोदय ने विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मरों की स्थिति व इनके रख रखाव की व्यवस्था के बारे में जानकारी तलब की जिसमें बताया गया कि आगरा क्षेत्र, में कुल 4.34 लाख उपभोक्ता हैं, जिनका स्वीकृत भार 1176000 कि०वा० है। इस विद्युत भार को विद्युत आपूर्ति हेतु 1925251 के०वी०ए० क्षमता के कुल 54000 से अधिक वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये हैं। इन वितरण परिवर्तकों को 114 नग 33/11 विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित 219 नग पावर परिवर्तक, कुल क्षमता 1450 एम०वी०ए० से आपूर्ति दी जाती है।वितरण परिवर्तक व पावर परिवर्तकों पर आवश्यकतानुसार एवं निर्धारित अनुरक्षण माह में रख-रखाब का कार्य कराया जाता है। वितरण परिवर्तक के क्षतिग्रस्त होने पर विद्युत कार्यशाला खण्ड, आगरा के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में परिवर्तक को बदलवाया जाता है। जनपद फिरोजाबाद में 33/11 के0वी0 के कुल 74 विद्युत उप केन्द्र तथा 142 पावर परिर्वतक स्थापित है जिनकी क्षमता 1030 एम0वी0ए0 है तथा जनपद फिरोजाबाद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 5091 वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुए जिनकी मरम्मत में 7 करोड 04 लाख 67 हजार की धनराशि व्यय हुई है।
समिति ने जनपद में मीटर रीडरों के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि आगरा क्षेत्र में 273 मीटर रीडर कार्यरत हैं, सभापति ने मीटर रीडरों के कार्य क्षेत्र समय समय पर बदले जाते है कि नहीं, के बारे में सवाल जवाब किया, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2024-25 में आगरा में कुल 45 मीटर रीडरों के क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। जनपद फिरोजाबाद में कुल 209 मीटर रीडर कार्यरत है, जिन में से पिछले एक साल में 42 मीटर रीडरों के स्थान परिवर्तन किये गये है।
समिति द्वारा पूछा गया कि जनपद आगरा में क्या प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर लगाये गये मीटर से उपभोग होने वाले पावर का उस एरिया के कुल पावर उपभोग से प्राप्त राजस्व से आंकलन किया जाता है या नहीं तथा वर्ष 2024 से अब तक किये गये आंकलन की क्या रिपोर्ट है, जिसमें बताया कि वर्तमान में जनपद आगरा में ए०एम०आई०एस०पी० योजना के अन्तर्गत क्षेत्र के लगभग 15000 ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना प्रक्रिया में है। योजना के गो-लाइव होने के पश्चात् पावर उपभोग से प्राप्त आंकलन का ऑनलाइन डाटा प्राप्त हो सकेगा। उदाहरण के रूप में बाह टाउन में स्मार्ट मीटर की स्थापना के पश्चात् 6 नग वितरण परिवर्तकों की खपत एवं राजस्व का आंकलन किया गया, जिसमें 53 प्रतिशत् से 137 प्रतिशत् तक खपत / राजस्व निर्धारण में वृद्धि प्राप्त की गई है।बैठक में विद्युत खंभों पर फैली केबिलों से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये विभाग की कार्य योजना के बारे में पूछा गया, जिसमें बताया गया कि आगरा के अन्तर्गत खंभों पर फैली केबिलों से होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं को नियत्रित करने के लिए वर्तमान में आर०डी०एसएस योजना के अन्तर्गत 343 नग फीडरों पर एल०टी० लाईन के नंगे तारों के स्थान पर ए०बी० केबिल बदलने का कार्य एवं एल०टी० लाईन ए०बी०सी० बन्च्ड को आर्मड केबिल से बदलने तथा जर्जर ए०बी० केबिल को नवीन ए०बी० केबिल से बदलने तथा जर्जर विद्युत पोलों के स्थान पर नवीन पोलों के स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे विद्युत से दुर्घटनाये नियन्त्रित होंगी। जनपद फिरोजाबाद में अब तक 1315.88 सर्किट कि0मी0 ए0बी0 केवल एवं 747.05 सर्किट कि0मी0 आरमर्ड एक्स0एल0पी0ई0 केवल को बदलने का कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा 100 मीटर तक की दूरी के संयोजन हेतु प्रक्रिया संचालित है।
मा.सदस्यगण ने जनपद आगरा में विद्युत चोरी रोकने हेतु विभाग द्वारा क्या उपाय किये जा रहे हैं व विगत एक वर्ष में विभाग / विजलेंस द्वारा विद्युत चोरी के कितने प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी, क्या ऐसे प्रकरणों पर किसी विभागीय कार्मिक की भी संलिप्तता पाई गयी, चीफ इंजीनियर ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने हेतु नियमित रूप से विभागीय एवं प्रवर्तन दल के सहयोग से चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है साथ ही अत्यधिक हाई लॉस वाले फीडरों को चयनित कर विजिलेंस टीम के माध्यम से विद्युत चोरी पर प्रभावी अकुंश लगाकर लाईन लॉसिस में कमी की गयी है तथा आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत 343 नग फीडरों पर ए०बी० केबिल स्थापित करने का कार्य किया गया है। माह मार्च व अप्रैल, 2025 में विजलेंस टीम के साथ विद्युत वितरण खण्ड-खेरागढ़ के अन्तर्गत खेरागढ़ उपकेन्द्र से पोषित पुल रोड फीड़र पर कार्यवाही की गई, जिससे लाइन हांनियाँ 52 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत रह गयी।विगत् 01 वर्ष में विभाग / विजलेंस द्वारा विद्युत चोरी के 6115 प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। इन प्रकरणों में किसी विभागीय कार्मिक की संलिप्ता नही मिली। जनपद फिरोजाबाद में भी विगत 01 वर्ष में विजलेन्स एवं विभाग द्वारा संयुक्त प्रयास से विद्युत चोरी के 3794 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके सापेक्ष 3756 उपभोक्ताओं के विरूद्ध 22 करोड 26 लाख 56 हजार की धनराशि का राजस्व निर्धारण किया गया और 492 उपभोक्ताओं से 1 करोड 41 लाख 36 हजार की धनराशि वसूली गई।
समिति ने सरकारी / अर्द्धसरकारी कार्यालयों पर विगत् एक वर्ष का कुल बकाया विद्युत बिल और इसकी वसूली के लिये कृत कार्यवाही की जानकारी ली, जिसमें बताया कि जनपद आगरा में एक वर्ष का कुल 32586 लाख का बकाया है सत्यापित बीजक संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जनपद फिरोजाबाद में भी विगत एक वर्ष का 4103 उपभोक्ताओं पर कुल 86.97 लाख का बकाया है तथा सम्बन्धित विभागों को विद्युत बिल की सत्यापित उपलब्ध करा दी गई हैं।
समिति ने शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विगत् एक वर्ष में कुल कितने ट्रांसफार्मर जले, उनकी मरम्मत पर कितना धन व्यय हुआ की जानकारी तलब की जिसमें जनपद आगरा में शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में विगत् एक वर्ष में लगभग 7400 वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुये हैं, जिनकी मरम्मत हेतु रु0 12.70 करोड़ की धनराशि लगभग व्यय हुई है। बैठक में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन लॉस कितने प्रतिशत् है, लाइन लॉस को रोकने के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं एवं विद्युत लाइन लॉस को रोकने के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों “बंच ऐरियल लगाये जाने की प्रगति क्या है के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया कि आगरा में शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन लॉस माह मार्च, 2025 में 18.70 प्रतिशत् था,लाइन लॉस को रोकने के लिये आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत खुले तारों के स्थान पर एरियल बंच कण्डक्टर लगाने, अधिक विद्युत चोरी के क्षेत्रों में विभागीय एवं प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग की जा रही, इन प्रयासों से मार्च, 2024 के सापेक्ष लाइन हांनियों में 6 प्रतिशत् से अधिक कमी आयी है।विद्युत लाइन लॉस को रोकने के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 343 फीडरों पर लक्षित 2242 सर्किट कि०मी० “बंच कण्डक्टर“ लगाये जाने के सापेक्ष 2197 सर्किट कि०मी० बंच कण्डक्टर स्थापित कर दिया गया है तथा जनपद फिरोजाबाद में ए0एम0आई0एस0पी योजन के अन्तर्गत कुल 409 फीडरों पर तथा 39908 उपभोक्ताओं के यहॉ परिवर्तक मीटर लगाये जा चुके है तथा जनपद फिरोजाबाद में लाइन लॉस को कम करने हेतु आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत नंगे तारों को बदलने, स्मार्ट मीटरों को बाहर लगाने आदि कार्य किये जा रहे है।
समिति द्वारा पूछा गया कि,ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में विद्युत बिल के बकाये की वसूली की प्रगति क्या है, विगत् एक वर्ष में कितने ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत बिल जमा न करने के लिये कार्यवाही किस स्तर पर की गयी जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में विद्युत बिल के बकाये की वसूली की प्रगति वर्ष 2024-25 में लक्ष्य रु0 1282.00 करोड़ के सापेक्ष 68.36 प्रतिशत प्राप्त हुयी, जो विगत वर्ष के सापेक्ष 8.98 प्रतिशत अधिक है। आगरा क्षेत्र, उपभोक्ताओं को फोन कॉलिंग के माध्यम से बिल जमा करने के लगातार अनुरोध के पश्चात् भी बिल जमा न करने पर संयोजन बिच्छेदन एवं बिना विद्युत बिल जमा कराये संयोजन जोड़ लेने पर विधिक कार्यवाही की जाती है। जनपद फिरोजाबाद में शहरी एवं ग्रामीण बकायादार कुल 48627 उपभोक्ताओं से एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत 47 करोड 15 लाख 38 हजार धनराशि बसूली गई तथा आज तक विद्युत बिल जमा न करने वाले कुल 2348 उपभोक्ता है, जिन पर कुल 2 करोड 27 लाख 75 हजार की धनराशि बकाया है।
समिति ने वाणिज्यिक / औद्योगिक क्षेत्रों/ईकाइयों को कनेक्शन देने की क्या स्थिति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में वाणिज्यिक / औद्योगिक क्षेत्रों / ईकाइयों को कनेक्शन देने के लिये झटपट एवं निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किये जाते हैं व इसका लगातार अनुश्रवण कर निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत संयोजन निर्गत किये जाते है। वर्ष 2024-25 में 2095 वाणिज्यिक संयोजन व 230 औद्योगिक संयोजन निर्गत किये गये। जनपद फिरोजाबाद में निवेश मित्र पोर्टल पर वर्तमान तक प्राप्त आवेदनों में से कुल 181 विद्युत संयोजन किये जा चुके है तथा 10 विद्युत संयोजन लम्बित है, जिन्हे शीघ्र निस्तारित करा दिया जायेगा।
समिति द्वारा स्थानीय स्तर पर विद्युत सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि स्थानीय स्तर पर 1912 हैल्प लाइन नम्बर के माध्यम से, स्थानीय विद्युत उपकेन्द्रों पर, विभिन्न स्तर के अधिकारियों के दूरभाष पर व विभिन्न कार्यालयों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण वितरण खण्डों के क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा किया जाता है। जनपद फिरोजाबाद में स्थानीय स्तर पर 1912 हैल्प लाइन नम्बर के माध्यम से कुल 114925 शिकायतें प्राप्त हुई जिन में से 114542 का निस्तारण किया जा चुका है और 383 शिकायतें लम्बित है, जिन्हे शीघ्र निस्तारित करा दिया जायेगा।
बैठक में पूछा गया कि कितने डोमेस्टिक / कामर्शियल विद्युत कनेक्शन आपके जनपद में वर्ष 2024 से अब तक में कनेक्शन दिये गये और कितने शेष है, जिसमें जानकारी दी गई कि आगरा क्षेत्र,अन्तर्गत वर्ष 2024 से अब तक 25181 नग डोमेस्टिक / कामर्शियल विद्युत कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। वर्तमान में कुल 831 आवेदन नये संयोजन हेतु प्रकिया में हैं। जनपद फिरोजाबाद में झटपट पोर्टल पर कुल 15160 आवेदन प्राप्त हुए, जिन में से 1064 आवेदन निरस्त किये गये, 9067 आवेदनों का विद्युत संयोजन करा दिया गया, 769 कार्यालय स्तर पर लम्बित है तथा 4260 आवेदन उपभोक्ता स्तर पर लम्बित है।
समिति द्वारा जानकारी ली गई कि जनपद आगरा में कितने नलकूपों को वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कनेक्शन दिये गये और कितने शेष है जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023-24 में 1145 नग एवं 2024-25 में 1206 कनेक्शन निर्गत किये जा चुके हैं। 224 नग नलकूप संयोजन शेष बचे हुये हैं, जिनको निर्धारित समयावधि में निर्गत कर दिया जायेगा। समिति ने विगत् दो वर्षों में विभाग को मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा कितने शिकायती पत्र प्राप्त हुये हैं, और उन पर क्या कार्यवाही हुई है की जानकारी तलब की,जिसमें बताया गया कि विगत् दो वर्षों में विभाग को मा० सदस्यों के 467 शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की कार्यवाही की गई। जनपद फिरोजाबाद में प्राप्त 2005 आवेदनों में से 153 आवेदनों को निरस्त किया गया, 1644 आवेदनों में विद्युत संयोजन करा दिया गया है तथा 361 आवेदन उपभोक्ता द्वारा धनराशि जमा न कराये जाने के कारण लम्बित है।
समिति ने विद्युत लाइन ठीक कराए जाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि आगरा में लाइन ठीक कराने हेतु ग्रामीण उपकेन्द्रों पर 03 गैंग व शहरी उपकेन्द्रों पर 04 गैंग अनुबन्धित किये गये हैं, जिनके माध्यम से अनुरक्षण कार्य कराये जाते हैं।
समिति ने सबस्टेशन पर कितने कर्मचारी फीड़र वार कार्यरत हैं, उनके भुगतान की क्या स्थिति है के बारे में पूछा , जिसमें जानकारी दी गई कि ग्रामीण / शहरी सबस्टेशन पर 03 एस०एस०ओ०, 3 से 4 अनुरक्षण गैंग व 01 हैल्पर सहित कुल 13/16 कर्मचारी तैनात हैं, जो शिफ्टवार उपकेन्द्र के सभी फीडरों का कार्य देखते हैं। माह मार्च, 2025 तक सभी कर्मचारियों का भुगतान किया जा चुका है। जनपद फिरोजाबाद में कुल 239 फीडरों पर 464 कुशल तथा 554 अकुशल तैनात है, जिसमें लाइन मैन, एस0एस0ओ0 तथा पूर्व सैनिक एस0एस0ओ0 सम्मिलित है और सभी कर्मचारियों का माह मार्च, 2025 तक का भुगतान किया जा चुका है।
मा. समिति के सभापति महोदय ने एमडी डीवीवीएनएल तथा चीफ इंजीनियर को सभी फीडरों पर कंप्लेंड रजिस्टर बनाने, प्राप्त शिकायतों का निस्तारण रजिस्टर में दर्ज करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण की लिखित रिपोर्ट तैयार करने तथा संबंधित प्रगति तथा निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट मुख्यालय प्रेषित करने, जनपद में जिला विद्युत समितियों को गठित कर ससमय बैठक कराने, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का संवेदनशीलता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में एमडी डीवीवीएनएल श्री नीतीश कुमार, मुख्य अभियंता श्री कपिल सिंघवानी, श्री संजय अग्रहरि उपसचिव, चीफ ट्रांसमिशन शैलेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जुबेर बेग पुनीत दुबे, समीक्षा अधिकारी, अजय कुमार, अपर निजी सचिव, अजय कुमार प्रजापति वृत्त लेखक आदि सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।
्