उत्तर प्रदेशकुशीनगर

सागौन तस्करी का काला खेल! ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में अधेड़ गंभीर घायल, टूटा हाथ — लकड़ी लदी ट्राली रहस्यमय तरीके से गायब

कुशीनगर/ विशुनपुरा थाना अंर्तगत दुबौली बाजार में सागौन की लकड़ी की तस्करी ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और जंगलात माफिया की मिलीभगत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार सुबह के समय तस्करी कर ले जाई जा रही सागौन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने एक अधेड़ को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका हाथ बुरी तरह टूट गया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

सूचना पर विशुनपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सागौन की लकड़ी लदी ट्राली मौके से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्राली को “मंडोली” कर दिया गया, यानी सबूत मिटाने के लिए लकड़ी को कहीं छिपा दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लकड़ी लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में बिना नंबर प्लेट के भाग रहा था। रास्ते में एक अधेड़ सड़क किनारे खड़ा था, तभी वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

गांव में चर्चा है कि यह गिरोह लंबे समय से सागौन की लकड़ी की तस्करी कर रहा है, लेकिन हर बार मामला रफा-दफा हो जाता है। अब पुलिस पर दबाव है कि न केवल चालक और ट्राली को बरामद करे, बल्कि इस गोरखधंधे में शामिल बड़े माफियाओं को भी बेनकाब करे। खुलासा बहुत जल्द होगा मैनेजिंग करने वाला का

वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा

Back to top button
error: Content is protected !!