
लखीमपुर खीरी
राहुल मिश्रा जिलाप्रमुख की खास रिपोर्ट
Lakhimpur khiri कोतवाली सदर क्षेत्र के सिंधरी के मोहब्बत नगर में हुए कांड का असली जिम्मेदार कौन आईए इसकी हुई मीडिया जांच में आई सच्चाई पर आरोपी पक्ष की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने पहले के दोपहर 12 बजकर 58मिनट पर दर्ज कर ली थी उसके बाद पीड़ित मृतक पक्ष की रिपोर्ट शाम के 16बज कर 29मिनट पर लिखी गई इससे ही तमाम तथ्य सामने है
अब एक नजर उस मोहब्बत नगर जिसमें सभी तरह के अपराधों का अड्डा बना हुआ है क्या बिना पुलिस की मिली भगत से बन गया खुलेआम ऑन रोड जब पिछले रिकॉर्ड में दो मर्डर हो चुके थे तो police 🚨 क्यूं बरती लापरवाही
कुल मिलाकर क्षेत्र की जनता ही नहीं अब हिन्दू संगठन जन प्रतिनिधि भी मीडिया के सामने चीख चीख कर कह रहे है यहां सभी तरह के अपराध हो रहे है तो फिर ये जिले की खुफिया एजेंसी क्या कर रही है इंटेलीजेंस कैसे नहीं जान पाई खैर कोतवाली पुलिस पर ही बड़े आरोप लगे है ईमानदारी का ढोंग दिखाने वाली पुलिस क्या दिला पाएगी पीड़ित को न्याय क्योंकि दोनों मुकदमे के जांच अधिकारी एक ही है
