
गंगा घाट शुक्लागंज में बिजली विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है 24 घंटे में 8 घंटे भी ढंग से लाइट नहीं मिल रही है थोड़ी सी बारिश हो जाने के बाद जगह-जगह फाल्ट हो जाते हैं इतनी लापरवाही बिजली विभाग की गर्मी के मौसम में ही दिखाई देती है जब गर्मी में मौसम आता है तो इन लोगों को तार बदलने रहते हैं ट्रांसफार्मर चेंज करने रहते हैं जिस की गर्मी के दिनों में आम जनमानस लाइट के लिए परेशान रहता है और ऐसी गर्मी में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है सुबह जब सोने का टाइम होता है तब लाइट काट दी जाती है 4:00 सुबह लाइट काट दी जाती है और फिर आने का कोई टाइम नहीं रहता है कम से कम उसे टाइम पर तो लाइट देना चाहिए