
क्रांति धरा मेरठ को डबल इंजन सरकार का बड़ा तोहफा: ₹2,500 करोड़ की न्यू टाउनशिप योजना का शिलान्यास, युवाओं को मिला स्वरोजगार का संबल
मेरठ।
डबल इंजन की भाजपा सरकार राष्ट्रवाद की भावना और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र के साथ निरंतर विकास के नए प्रतिमान गढ़ रही है। इसी कड़ी में रविवार को मेरठवासियों को एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लगभग ₹2,500 करोड़ की लागत से प्रस्तावित न्यू टाउनशिप योजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
यह योजना मेरठ के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। शहर के तेजी से फैलते दायरे और जनसंख्या दबाव को देखते हुए यह न्यू टाउनशिप न केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और बुनियादी सुविधाओं का भी केंद्र बनेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश में भी हम प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतार रहे हैं। मेरठ की यह नई टाउनशिप युवाओं के लिए रोज़गार और निवेश के नए द्वार खोलेगी।”
युवा उद्यमियों को मिला बढ़ावा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना) के अंतर्गत स्थानीय उद्यमियों को ऋण और स्वयं सहायता समूहों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। यह पहल युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर युवा को उसकी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिले। “उत्तर प्रदेश में अब युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाना है,” उन्होंने जोर देते हुए कहा।
स्थानीय जनता में खुशी की लहर
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। जनपदवासियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह टाउनशिप मेरठ के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी और युवाओं को यहीं पर रोजगार व आवास के अवसर प्राप्त होंगे।
अंत में मुख्यमंत्री ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार पूरी निष्ठा से जनकल्याण और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है।