
✍️अजीत मिश्रा ✍️
संत कबीर नगर (यूपी)
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
संतकबीरनगर में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो लंबे समय से अवैध गांजा का बिक्री करता था, गिरफ्तार अभियुक्त हीरालाल के पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा और 10 लाख रुपए नगर बरामद हुआ है। पुलिस ने हीरालाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बताया गया है कि हीरालाल पर पहले से भी मुकदमा दर्ज है और यह लंबे समय से अवैध गांजा का कारोबार करता रहा है। पुलिस टीम ने मुखबारी सूचना के जरिए पुरानी सब्जी मंडी के पास से हीरालाल को गिरफ्तार कर अवैध गांजा और 10 लाख रुपए नगद बरामद किया है। वही पुलिस टीम के इस बेहतर कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पूरे टीम को 10000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।