
✍️अजीत मिश्रा✍️
सिद्धार्थ नगर (यूपी)
⭐प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति हो रही है बद से बदतर। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का आभाव।⭐
⭐विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल,शौचालय, फर्श,टाईल्स व बाउंड्रीवाल नहीं है दुरस्त।⭐
⭐प्राथमिक विद्यालय है या कबाड़ घर?
सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक विद्यालयों की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है जिसको सुधारने के लिए पिछले दो वर्षों से कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को आधुनिक व चकाचक करने का निर्देश शासन ने दिया था लेकिन डुमरियागंज व खुनियांव विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय लाला जोत प्राथमिक विद्यालय कपिया व माडल प्राथमिक विद्यालय महुआरा में स्थित चिंता है यहाँ सभी आदेश व निर्देश बेअसर साबित हो रहे हैं तो वहीं आसपास के तमाम प्राथमिक विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत चमक रहे हैं लेकिन यहां अभी भी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल,फर्श, शौचालय, टाईल्स,बाउंड्री वाल छतिग्रस्त हैं बरसात के दिनों में विद्यालय में पानी भरा रहता है जिससे बच्चों एवं आध्यापको को बहुत असुविधा उतपन्न हो रही है।
ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त, 15वां वित, मनरेगा,व अन्य कामों को तो तवज्जो दिया जाता है लेकिन कायाकल्प योजना के तहत इस इन विद्यालयों का जीर्णोद्वार करने को लेकर जिम्मेदारों ने आंख में पट्टी और कानों में तेल डाल लिया है इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अध्यापक भी परेशान हैं विद्यालय देखने में कबाड़ घर जैसा प्रतीत होता है ।
👉 प्राथमिक विद्यालय कपिया (खुनियांव)में 39 बच्चों का नामांकन है आज दिनांक 26/04/25 को 08 बच्चे उपस्थित रहे यहाँ नये सत्र में 02-02 मास्साब मिलकर नये सत्र में 06 बच्चों का नामांकन किये हैं यहाँ शौचालय में गंदगी व्याप्त है जिससे पढ़ने आने वाले बच्चों को समस्या होती है विद्यालय में हैंडपंप पिछले कई महीने से खराब चल रहा है एक इंडिया मार्का हैंडपंप था वह करीब एक -डेढ़ साल से खराब चल रहा है और एक देसी हैंड पंप था जिसका हैंडल टोपी टूटा हुआ है वह भी पानी नहीं दे रहा है समरसेबल लगा है विद्यालय में जब लाइट रहता है तभी बच्चे समरसेबल स्टार्ट करके पानी अपनी प्यास बुझा सकते हैं इंचार्ज प्रधानाचार्य ने बताया कि 04-04 महीने हो जा रहे हैं विद्यालय को राशन नहीं प्राप्त हुआ।
👉 प्राथमिक विद्यालय लाला जोत (डुमरिया गंज)में भी सुविधाओं का आभाव है विद्यालय की बाउंड्रीवाल टूटी – फूटी हालत में है, पेयजल, शौचालय,फर्श, टाईल्स की आदि की समस्या बनी हुई है,बरसात के दिनों में शौचालय एवं विद्यालय में पानी भरा रहता है जिससे बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
👉 माडल प्राथमिक विद्यालय मछुआरा (डुमरियागंज)में में भी भारी दुर्व्यवस्था देखने को विद्यालय कैम्पस में जगह -जगह कूड़े का ढेर मिला व अध्ययन📚✏ कक्ष में फर्श पर जगह -जगह गंदगी देखने को मिला विश्व पर्यावरण दिवस को विद्यालय के बगल में ढेर सारा कूड़ा कचरा इकट्ठा करके जलाया गया जिससे वायुमंडल प्रदूषित हुआ यहाँ नामांकन 100 बच्चों के सापेक्ष कुल28 बच्चे उपस्थित मिले कक्षा चार मे 04 बचे कक्षा पांच में 05 बच्चे उपस्थित मिले।
⭐यहाँ आठ मास्साब मिलकर नये सत्र में 07 बच्चों का नामांकन किये जो कि अपने आप में अभूतपूर्व है।⭐
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार को फोन करने पर उन्होंने बताया कि जो भी कमियाँ हैं को दूर किया जायेगा और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी किया जायेगा।