उत्तर प्रदेशबस्ती

पिता से नाराज युवक ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत

✍️अजीत मिश्रा✍️

बस्ती उत्तर प्रदेश

पिता से नाराज युवक ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान हुई मौत

बस्ती 27 अप्रैल 25.

नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में एक युवक ने पिता से नाराज होकर फांसी लगा ली | जिला चिकित्सालय इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई |

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि

26 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 7:50 बजे पीआरवी 0831 को सूचना मिली कि ग्राम रानीपुर में एक युवक ने फांसी लगा ली है। सूचना पर चौकी फुटहिया प्रभारी उप निरीक्षक विवेकानंद तिवारी व हेड कांस्टेबल राजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे।

मौके पर पता चला कि मनीष कुमार (36 वर्ष), पुत्र झिनकान, अपने पिता से किसी बात को लेकर नाराज हो गया था। नाराजगी में उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजनों के कई बार आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़कर मनीष को नीचे उतारा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए और मौके पर एम्बुलेंस न पहुंच पाने के कारण, मनीष को तुरंत पीआरवी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक का शव जिला चिकित्सालय के मर्चरी हाउस में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा घटना से संबंधित अन्य विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!