

करैली थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर स्थित इमामबाड़ा से चार साल बाद पारंपरिक अंदाज़ में मासूम अली असगर* का झूला उठाया गया* ताज़ियेदार और झूला कमेटी की अगुवाई में जुलूस शहनाई पैलेस से होकर पालकी गेस्ट हाउस, बैरियर तिराहा, अटाला माली पार्क, अटाला इमामबाड़ा, मोमिनपुर होते हुए अपने कदीमी रास्ते से वापस अटाला चौराहा होते हुए रसूलपुर इमामबाड़ा पर रखी गई।
इस दौरान करैली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैदी से संभाले रखा। सिपाही राजू यादव, अशोक प्रताप यादव, दरोगा इश्तियाक अंसारी साहब ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया
झूला कमेटी के सरपरस्त खालिद अहमद और वसीम अहमद (गुड्डू पार्षद) समेत कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।