A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

शानदार मोहर्रम अटाला की मेहंदी

मोहर्रम की 8 को उठी

oplus_0
oplus_32
प्रयागराज
*थाना खुल्दाबाद के क्षेत्र के अंतर्गत अटाले की मेहंदी को हर साल की तरह इस साल भी उठाया गया

बहुत ही खूबसूरती से
मेहंदी को सजाया गया
मेंहदी में कुछ नयी सजावट नहीं डाली गई कई सालों से लगातार जिस तरह से मेंहदी सज रही थी वैसे ही इस साल भी मेहंदी को सजाया गया
मेहंदी रोशन बाग ढाल के नीचे से सजकर के उठी रोशन बाग से होते हुए पप्पू कपड़ा से आगे बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मुड़ के सीधा नकास कोहना की तरफ डफरीन अस्पताल से होते हुए नकाश कोहना ढाल के नीचे उतर के बैदन टोला होते हुए इमामबाड़ा होते हुए और अपने अटाले में गालियों के अंदर घूम करके वापस अटाले के इमामबाड़े पर रख दिया गया।
प्रशासन की मुस्तैदी बहुत ही चाक चौबंद थी।
मेंहदी को इमामबाड़े पर रखने तक पुलिस प्रशासन साथ थी

Back to top button
error: Content is protected !!