A2Z सभी खबर सभी जिले की

चित्रकूट, भरतकूप व रैपुरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में किशोर व किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

चित्रकूट, भरतकूप व रैपुरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में किशोर व किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के हिलुबा निवासी 45 वर्षीय शक्षिक सुरेंद्र अरजरिया बुधवार को सुबह करीब 11 बजे अपनी कार से चित्रकूट दर्शन करने आ रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी 43 वर्षीय शशि, 12 वर्षीय बेटा अराध्य व 10 वर्षीया बेटी गौरी भी थे। भरतकूप थाना क्षेत्र स्थित हाईवे में रौली कल्याणपुर गांव के गड़रिया पुरवा मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने जा रही बाइक सवार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कार चला रहे सुरेन्द्र ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाया। तभी त्पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। कार पीछे की तरफ क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शिक्षक बेटी के अलावा तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी शिवरामपुर पहुंचाया। जहां अराध्य को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शिक्षक, उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। चचेरे भाई इंद्रपाल अरजरिया ने बताया कि सुरेन्द्र दो साल पहले तक बांदा में तैनात रहे हैं। जिससे वह चत्रिकूट दर्शन करने आते रहे है। अराध्य इकलौता बेटा था। दूसरा हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के रामाकोल गांव में हुआ। यहां के रहने वाले 45 वर्षीय किसान श्रवण उर्फ लल्ला अपने बेटे जयप्रकाश के साथ ट्रैक्टर से मंगलवार की शाम भूसा लादने खेत जा रहा था। रास्ते में नाले के पास अचानक ट्रैक्टर पलट गया। जिससे श्रवण ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जबकि उसका बेटे ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। घायल श्रवण को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया। उसने प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पत्नी विनीता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!