
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 6 वर्षीय बच्ची सकुशल परिजनों को सौंपी गई
फिरोजाबाद, 30 अप्रैल 2025 |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना लाइनपार पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए 6 वर्षीय बच्ची को मात्र 12 घंटे के भीतर खोजकर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना लाइनपार क्षेत्रांतर्गत लेबर कॉलोनी में परी पुत्री शानू जैन, निवासी हिमायूँपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद, रास्ता भटक कर अकेली पाई गई। बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना पर थाना लाइनपार पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बच्ची के परिजनों की पहचान के लिए व्यापक तलाश शुरू की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में, थाना लाइनपार पुलिस टीम के अथक प्रयासों से बच्ची के परिजनों को खोज निकाला गया। तत्पश्चात बच्ची को उसकी माता संध्या एवं अन्य परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
बच्ची के सुरक्षित मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुपुर्द करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे :
संजुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना लाइनपार
कां. 244 कन्हैया सिंह, थाना लाइनपार
महिला कां. 116 सृष्टि शाक्य, थाना लाइनपार