A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेटेक्नोलॉजीधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

नायब तहसीलदार के ऊपर प्राण घातक हमला करने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा ; एसडीओपी चुरहट

सुरेंद्र दुबे    डिस्टिक हेड वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़   धार

सूत्रों से जानकारी  मिली है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटेहरा में   कोटवार जब एक नोटिस लेकर के गया तो कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा  उसे घेरा गया और अपमानित किया गया तो उक्त  कोटवार  के द्वारा नायब तहसीलदार जेपी पांडे को जानकारी दी गई जिस संबंध में जेपी पांडे के द्वारा जब मौके पर गए तो उक्त  असामाजिक तत्वों के द्वारा तहसीलदार के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया है  तहसीलदार के द्वारा थाना रामपुर  नैकीन  में जानकारी दी गई जिस  संबंध में  पुलिस के द्वारा तहसीलदार  के बताएं  अनुसर प्रकरण पंजीवट किया गया है और विवेचना जारी है  इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी चुरहट से संपर्क किया गया तो उन्होंने शीघ्र अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करने की बात की है और कहा है कि किसी भी आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा शीघ्र  कार्रवाई की जाएगी

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!