A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

पलामू- जिले के सदर एवं हरिहरगंज थाना क्षेत्रों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु थाना भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पलामू- जिले के सदर एवं हरिहरगंज थाना क्षेत्रों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु थाना भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

यह जागरूकता अभियान पलामू की पुलिस अधीक्षक महोदया के दिशा-निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों में कानून व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली एवं सड़क सुरक्षा के प्रति समझ और जागरूकता विकसित करना है।

 

सदर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र मिश्रा मेमोरियल नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल, जमुने के छात्र-छात्राओं को थाना परिसर बुलाकर उन्हें थाना के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों को डायल 112 आपातकालीन सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उन्हें इसका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया।

 

इसी क्रम में, हरिहरगंज थाना परिसर में सीता +2 उच्च विद्यालय, हरिहरगंज के विद्यार्थियों को आमंत्रित कर थाना की कार्यप्रणाली, यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना अथवा अन्य आपात स्थिति में डायल 112 सेवा का प्रयोग कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।

 

इस पहल के माध्यम से पुलिस और समाज के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!