
जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, लू – तापघात के मध्यनजर चिकित्सा व्यवस्था एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व सभी उपखंड अधिकारियों को नियमित रूप से ग्रामीणों क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण करने एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति एवं चिकित्सा व्यवस्था भी सुचारु बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर फॉलोअप शिविर के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री से शेष रहे कृषकों का रजिस्ट्रेशन करने, रास्ता खोलो अभियान के तहत आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार व उपखंडवार सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर 30 दिवस से अधिक के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील मानवतल, तहसीलदार सुमेर सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, तथा सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।