
डीडवाना-कुचामन एवं सीमावर्ती जिलों में रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा। वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद।
गैंग द्वारा आस-पास के जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपियों ने महिलाओं के आभूषण लूटना, वाहनों से डीजल चुराना, बकरियां चुराना तथा राहगीरों से लूट जैसी घटनाओं को स्वीकार किया।
सभी आरोपी शातिर प्रवृत्ति के नकबजन हैं।*श्री हनुमान प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में पुलिस थाना मौलासर द्वारा रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर प्रभावी कार्रवाई।
डीडवाना-कुचामन एवं सीमावर्ती जिलों में रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा। अंतरराज्यीय नकबजन जगदीश बावरीयां सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी।
गैंग द्वारा आस-पास के जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया।
आरोपियों ने महिलाओं के आभूषण लूटना, वाहनों से डीजल चुराना, बकरियां चुराना तथा राहगीरों से लूट जैसी घटनाओं को स्वीकार किया।
सभी आरोपी शातिर प्रवृत्ति के नकबजन हैं।
