
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
कोटा/खारवाल खारोल समाज समिति कोटा संभाग, के संभागीय अध्यक्ष- श्री सत्यनारायण खारवाल ने कोटा संभाग समिति के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारीयौ से आपसी सामूहिक परिचर्चा करके सर्व सहमति से निर्णय लिया है। कि आतंकियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम मे निहत्थे 26 हिंदू पर्यटको की नृशंस हत्या के बदले मे देश की सुरक्षा एजेंसीयौ द्वारा दुर्दांत आतंकियों एंव उनके पनाहगार दुश्मन देश पर हमारे देश की जांबाज सेनाओं के अदम्य साहस से आतंकवाद के समुल खात्मे के लिए निर्णायक कार्यवाही की जाती है। तो ऐसी परिस्थितियों मे दुश्मन देश कि दुर्बल सेना द्वारा जवाबी हमला किया जाता है तो अपने देश के नागरिको को गृह मंत्रालय द्वारा अपनी सेल्फ सुरक्षा संबंधित निर्देश एंव स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना मे कोटा संभाग समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य अनुशासित वॉलंटियर की भूमिका मे कार्य करेंगे। और देश एवं हमारी आंतरिक सुरक्षा मे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे।