
✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️
।।कप्तानगंज/बस्ती।।
भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट सचिव द्वारा भ्रष्टाचार पर नही लगाम ।चर्चित महिला सचिव सुमन की संलिप्तता ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की पहले भी दे चुकी है अंजाम।
ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली सचिव ने फर्जी मस्टर रोल किया जारी। कागज में काम, धरातल का नाम कैसे न हो सरकार का नाम बदनाम। कागजी घोड़ा दौड़कर सरकारी धन का हेराफेरी करने में लगाई जी जान। उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर प्रधान व सचिव मनमानी पूर्ण कर रही कार्य।अधिकारी से सांठ-गांठ कर फर्जी फोटो के सहारे किया जा रहा है घपले बाजी।
लगभग दर्जन मनरेगा जॉब कार्ड धारक का अलग-अलग कार्य योजनाओं पर फर्जी फोटो अपलोड कर कार्य जारी।
मनरेगा श्रमिक दो कार्य योजनाओं पर कैसे कर सकता है कार्य विभाग पर उठ रही उंगली। दुर्गेश के खेत से राम जग के खेत तक चकबंध निर्माण कार्य/झीनकान गोसाई के खेत से अवधेश के घर तक चकबंध निर्माण कार्य।
।। कप्तानगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बढ़नी में लगभग दर्जन भर मनरेगा मजदूरों का अलग-अलग परियोजनाओं पर फर्जी हाजिरी लगाने से जुड़ा मामला।।