
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद
“गलियों में भरा पानी, परेशान जनता – नगर पंचायत मौन क्यों?”
फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर नगर पंचायत अंतर्गत नगला तुरकिया में जलभराव की गंभीर समस्या से वार्ड संख्या 2, 3 और 5 के लोग बेहद परेशान हैं।
बरसात या सामान्य निकासी के अभाव में गलियों में भरे पानी ने मोहल्ले को तालाब में तब्दील कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार नगर पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हालात इतने खराब हैं कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
घरों के सामने पानी जमा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में युसूफ अली, अर्जुन सिंह, डॉक्टर एस.के.अरुण, रमाकांत बजाज, राजीव गौतम, मनोज टेलर, चंद्रकांत, रवि कठेरिया, रामशंकर वाल्मीकि और हरि गौतम खुर्शीद असलम पूर्व प्रधान सीटी भाई अजय कुमार अतुल कुमार जैसे कई नागरिक शामिल रहे।
स्थानीय चेयरमैन गीता दिवाकर पर सहयोग न करने के आरोप लगे हैं। मोहल्ले वालों ने साफ कहा – “वोट मांगने सब आते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करता।”
जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद