उत्तर प्रदेशहरदोई

न्यायालय परिसर के सभागार में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

हरदोई। मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री संजीव शुक्ला की अनुमति से न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दस कक्षीय भवन दीवानी न्यायालय परिसर के सभागार में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग दिवस में योग प्रशिक्षक अधिवक्ता हरिवंश सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये योग करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। योग करने के पश्चात  मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा योग प्रशिक्षक अधिवक्ता हरिवंश सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिला जज श्रीमती कुसुम लता, श्री योगेंद्र चौहान, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्री भूपेन्द्र प्रताप, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अनुराग यादव, श्रीमती कल्पना यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री कुमार आशीष, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री मोहम्मद यूनिस, सिविल जज जूनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0(महिला) व न्यायालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!