
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की होंडई ओरा कार मोहनपुरा से गोरमी की तरफ आ रही है. जिसमें अवैध शराब रखी है. सुचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कार की घेराबंदी की तो अज्ञात आरोपी कार को रोड़ पर खड़ी कर कचनाव रोड़ से अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया. कार की तलाशी के दौरान तीन पेटी देशी शराब प्लेन, पांच पेटी शराब देशी मशाला जप्त की. जप्त की गयी शराब की कुल कीमत 40000₹एवं कार की कीमत दस लाख रूपये और कार में मिले मोबाईल की कीमत दस हजार रूपये बताई गई है.
अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)अवकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.