सरकारी भूमि को खाली कराने के लिए नगर निगम और एलडीए के अधिकारियों को संयुक्त रूप से सौंपी जिम्मेदारी.
अपर नगर आयुक्त नगर निगम नम्रता सिंह, संजय यादव प्रभारी अधिकारी संपत्ति नगर निगम और एलडीए के संयुक्त सचिव एसपी सिंह, तहसीलदार चिराग करवरिया की बनाई टीम.
भू- माफियाओं में मची खलबली, अभियान चलाकर खाली कराया जाएगा सरकारी जमीन.
अभी तक एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर कार्यवाही में होती थी लीपा पोती.
लखनऊ की मंडल कमिश्नर रोशन जैकब के बाद अभियान को मिलेगी गति.