
पिपरवार के बहेरा में 8 जुलाई को होगा मुहर्रम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन।।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का हुआ गठन
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बहेरा गांव में बुधवार को नौजवान कमेटी और भीएमएन क्लब बहेरा की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कासिम उर्फ मुन्ना और संचालन फहीम राजा उर्फ़ डायमंड ने किया।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहेरा गांव मे मुहर्रम के अवसर पर मुहर्रम सद्भावना मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 8 जुलाई को बहेरा विस्थापित मैदान में मुहर्रम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक हाजी आशिक अली उर्फ बाढ़ो मियां,हाजी कमालउद्दीन,अध्यक्ष कासिम उर्फ मुन्ना,उपाध्यक्ष वसीम रजा उर्फ गोल्डन,सचिव सलीम जावेद उर्फ पप्पू, सह सचिव मो फहीम रजा उर्फ डायमंड,कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुड्डे,मो साजिद को बनाया गया।वही मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद अनवर, मोहम्मद खुर्शीद,मोहम्मद अली,मोहम्मद अकबर, जाहिद अली,मोहम्मद नदीम,सज्जल एवं अन्य लोगो को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।बैठक में इसकी तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।