
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से खलारी प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश महतो द्वारा बागवानी कार्य से की गई। उन्होंने बच्चों को वृक्षों के महत्व और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बागवानी विभाग प्रमुख योगेंद्र ठाकुर ने बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष लगाएं, जीवन बचाएं सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि आज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल शुद्ध वायु और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन, भूमिगत जल स्तर सुधार और जलवायु नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल थे। इस दौरान प्रमोद कुमार, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, शिव कुमार, राम प्रसाद महतो, तेजू महतो, ओमकार तिवारी, नीलम देवी, अपना कुमारी, राजेश्वरी, सोनिका कुमारी, सुखदेव महतो, सुरेंद्र पाल एवं अंजू झा समेत अन्य शिक्षकों ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और कहा कि वे घरों व आसपास भी अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे। विद्यालय परिवार ने इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने संकल्प लिया ।