
नेत्रदानी श्रीमती कान्ता जैन के श्रद्धांजलि समारोह मे परिवार को सन्मानित कर श्रद्धांजलि दी गई
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
शहर कालांवाली की एस एस जैनसभा के पूर्व प्रधान मंगत राय जैन की धर्मपत्नी कांता जैन का
शुक्रवार को अकास्मिक निधन ( 27 जून) हो गया। कांता जैन की मृत्यु के उपरांत उनके परिवारजनों ने भारत विकास परिषद् व तेरापंथ युवक परिषद् कालांवाली के प्रयास से और लायंस आई बैंक सिरसा के सहयोग से कांता जैन का 625 वां नेत्रदान कर पुण्य कमाया।
इस अवसर पर विकास परिषद् के हरियाणा पश्चिम प्रांत के नेत्रदान प्रभारी दिनेश गर्ग जैन ने बताया कि हमारे देश की संस्कृति में दान का बहुत ही महत्व है। चाहे भूखे को खाना खिलाया जाए, प्यासे को पानी पिलाया जाए या ऐसा कोई भी दान किए जाए वह श्रेष्ठ है, परन्तु नेत्रदान करवाना सर्वश्रेष्ठदान है, क्योंकि नेत्रदान से प्राप्त दो आंखों से दो व्यक्तियों के जीवन में उजाला आ सकता है। वह फिर इस रंग बिरंगी दुनिया को देख सकते हैं और वह अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकते हैं।
काफी लोगो ने नेत्र दान हेतू संकल्प भी लिया
इस मौके पर भाविप के दिनेश गर्ग जैन, अध्यक्ष अजय जेमको, सचिव सतीश राजपाल, पार्षद सुभाष शर्मा, हीरा सिंह, अविनाश गर्ग, Rk मजीठिया, नरदेव सिंह अरनेजा, सोनू जिन्दल सहित वडी संख्या मे सभी समाजिक संगठनो के सदस्यो सहित सैकड़ो अन्य लोगो ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी