
बलिया-बैरिया।अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय व अवध बिहारी सिंह इंटरनेशनल स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ संत हरिहरानंद जी ने शनिवार को किया।विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से नए शिक्षा सत्र के सकुशल सम्पन्न होने की कामना की।इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि शिक्षा बाल्यकाल व किशोरावस्था में ही प्राप्त होती है माता-पिता के पश्चात घर व घर के बाद विद्यालय ही शिक्षा का मूल केंद्र बिंदु है विद्यालय में छात्रों को सदविचार सद्गुण सतसंस्थान से मिलता है जिससे बच्चों में मानसिक व शारीरिक दोनों अवस्था का विकास होता है। संस्कार से पूर्ण वह योग्य पुत्र और घर का सच्चा उत्तराधिकारी बनता है l इसलिए आवश्यक है कि ऐसे विद्यालय की स्थापना की जाए जो आधुनिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार व सद्गुण बच्चों में विकसित करे l उन्होने कहा कि सभी को अपनी उम्र व समयानुसार ईश्वर भजन करना चाहिए, ईश्वर सबका कल्याण करते हैं।कहा कि प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त मे उठना चाहिए इससे शारीरिक मानसिक दोनों लाभ मिलता है। विद्यालय में सुन्दरकाण्ड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रेमप्रकाश, प्रवक्ताओ में श्री राकेश यादव, श्री अनन्त यादव, श्री सर्वेश सिंह, कु०प्रतिभा, श्री विनोद पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम के अंत में श्री सोनू सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, इस कार्यक्रम में ए.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल के सभी अध्यापक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।