A2Z सभी खबर सभी जिले की

ठाकुरद्वारा में पति बना हैवान, पत्नी की गला घोंटकर हत्या, वजह जान रह जाएंगे दंग

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। वार्ड नंबर 16, नई बस्ती निवासी उमर फारुख, पुत्र रईस हलीम, ने मामूली घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी मन्तशा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना ने न केवल मृतका के परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। घटना के बाद से आरोपी उमर फारुख फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।दोपहर के समय उमर फारुख और मन्तशा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि उमर फारुख ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी मन्तशा का गला घोंट दिया। मन्तशा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और आनन-फानन में मन्तशा को ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद, परिजन उसे काशीपुर के एक अन्य निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने भी मन्तशा की मृत्यु की पुष्टि कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी उमर फारुख की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।उमर फारुख की थी यह दूसरी शादी
जानकारी के अनुसार, उमर फारुख की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले उसकी शादी थाना डिलारी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी, जिसके साथ वह अक्सर मारपीट करता था। कुछ समय बाद उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। लगभग दो माह पहले ही उमर फारुख की शादी मन्तशा, पुत्री इरशाद, के साथ हुई थी, जो उसके पड़ोस में रहती थी। मन्तशा के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उमर फारुख उनकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता था। परिवार का कहना है कि उमर का व्यवहार शुरू से ही हिंसक रहा है, और उन्होंने इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!