
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक ऐसी खौफनाक सच्चाई सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। एक मासूम हिंदू युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया गया, फिर उस पर धर्म परिवर्तन का मानसिक और भावनात्मक दबाव डाला गया।
इस षड्यंत्र में शामिल लव जिहादी गिरोह के कुल 08 सदस्य जिनमें पुरुष और एक महिला शामिल है को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि धर्म के नाम पर छिपी वह भयावह साजिश है, जो बेटियों की अस्मिता को कुचलने की योजना के तहत रची जाती है।
ऐसे रचाया गया प्रेम-जाल का षड्यंत्र
युवती को सोशल मीडिया के जरिए टारगेट किया गया
आरोपी ने अपना नाम और धर्म छुपाकर प्रेम संबंध बनाया
भरोसा जीतने के बाद शुरू हुआ असली खेल— मानसिक दबाव, डर और प्रलोभन
लड़की को इस कदर भ्रमित किया गया कि वह परिवार और अपनी पहचान से कटने लगी
क्या बरामद हुआ ?
फर्जी आईडी, मोबाइल चैट्स, धर्मांतरण से जुड़े दस्तावेज, नकली नामों से चल रहे सोशल अकाउंट्स
गिरोह के तार दूसरे जिलों और एक धार्मिक संस्थान से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं
पुलिस की सख्ती, लेकिन समाज में बेचैनी
पुलिस ने गिरोह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। लेकिन यह सवाल सभी को झकझोर रहा है ।
❝आखिर कब तक बेटियां इस जिहादी जाल का शिकार बनती रहेंगी?
कब तक प्यार के नाम पर उनकी पहचान छीनी जाती रहेगी❞
आशिक अंसारी पुत्र महंगू जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना,इम्तियाज पुत्र आशिक अंसारी जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी थाना कोतवाली पडरौना, मो.साहब अंसारी पुत्र इसराइल अंसारी निवासी नोनिया पट्टी थाना कोतवाली पडरौना,तौफिक अंसारी पुत्र गब्बू अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर विशुनपट्टी थाना कोतवाली पडरौना,जीशान कमर पुत्र जियाउल बड़हरा गंज थाना कोतवाली पडरौना,मजहर पुत्र मो. सफीक,कैसर जहाँ पुत्री अनवरअंसारी,फातिमा पत्नी अनवर अंसारी
रिपोर्टर…मान्धाता कुशवाहा “वंदे भारत न्यूज”