
ऑपरेटर संघ के द्वारा बचरा मे विदाई समारोह का हुआ आयोजन।।
सेवानिवृत ओभरमैन अनिल सिंहा को दी गई विदाई
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा बाजारटांड़ स्थित सनी रेसीडेंसी मे ऑपरेटर संघ एवं स्टॉफ के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे पिपरवार परियोजना से सेवानिवृत हुए सीनियर ओभरमैन अनिल कुमार सिन्हा को विदाई दी गई।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल राम और संचालन रूपलाल महतो ने किया।कार्यक्रम मे सबसे पूर्व माला पहनाकर एवं बुके देकर मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया,जिसके बाद शॉल एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने अनिल कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।वक्ताओं ने कहा कि अनिल कुमार सिन्हा ने पूरी ईमानदारी और सेवाभाव से कंपनी के लिए काम किया है,जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने उनके उज्जवल एवं सुखमय जीवन की कामना की।इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल कुवंर,इकबाल हुसैन,जयनाथ महतो, मोहम्मद शमीम,शंकर मुंडा,सरवर खान,बंसत कुमार,मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शाहीद,जय कुमार साव,नंदलाल मेहता, कलामुद्दीन मियां,शंकर मुंडा, प्रकाश महतो,बसंत कुमार, मोहम्मद जियाउल,मोहम्मद सोनू,गोपाल कुमार,दिनेश कुमार,मोहम्मद अकरम, खुर्शीद आलम सहित काफी संख्या में ऑपरेटर एवं स्टाफ मौजूद थे।