चित्रकूट:- चित्रकूट बरगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी कला गांव में शुक्रवार की रात को पशु चोरों ने घर के बाहर बांधी गई भैंस को खोल ले गए। सुबह घटना की जानकारी होते ही पीड़ित पशु पालक में हड़कंप मच गया काफी तलाश के बाद भी भैंस नहीं मिली घटना की जानकारी पशु पालक ने पुलिस को भी दे दी है एक बात और कहा जा सकता है हरदी कला गांव में महज 500 मीटर पर पुलिस चौकी भी है इसके बावजूद भी चोरों के हौसले काफी बुलंद है आए दिन चोरी की वारदात आम बात हो चुकी है सूत्रों का कहना ये भी है कुछ रोहिंगिया मुसलमानों का जब से हरदी कला में निवास हुआ तब से घटनाएं आम बात है
हरदी कला गांव के निवासी जगजीवन प्रसाद दुबे s/o स्व.गणेशदीन द्विवेदी जो भैंस घर के बाहर बाध कर सोने चले गए थे सुबह जब बाहर आए तो भैंस न देखकर इधर-उधर तलाश करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला कुछ ही दूरी पर बने मकान में भी एक भैंस की चोरी हुई एक रात में एक ही गॉव की 2 भैंस चोरी हुई है दूसरी भैंस विनेश कुमार पाल s/o बलदेव पाल की है इधर घर के बाहर भैंस चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई पीड़ित पशुपालको ने बताया कि भैंस चोरी से करीब 80हजार रुपये का नुकशान हुआ है इससे सारे पशु पालकों में भय का वातावरण बना हुआ है और ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष के अंदर दर्जनों भैंस चोर घर से खोल ले गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
2,501 1 minute read