[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

सत–प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” स्लोगन को मूर्त रूप देने की दिशा में स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा नियमित तौर पर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद ra(1) सत–प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” स्लोगन को मूर्त रूप देने की दिशा में स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा नियमित तौर पर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इस क्रम में आज डुमरा हवाई अड्डा फील्ड में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस ,जीविका , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन स्काउट एंड गाइड तथा अन्य विभागों के परस्पर समन्वय से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(2) आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस ,जीविका नेहरू युवा केंद्र,प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा अन्य स्टेक होल्डर के द्वारा कार्टून प्रतियोगिता, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता, रैली ,प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

(3) स्वीप कोषांग के तत्वाधान में आज मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने आरबीएसके के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के लिए किया रवाना।

(4) जिला निर्वाचन अधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडेय ने ईवीएम गोदाम (वेयर हाउस) का निरीक्षण किया। मौके पर जिले के मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar

(5) लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के तहत मतदान एवं मतगणना कर्मियों की ट्रेनिंग का प्रशिक्षण का कार्य स्थानीय डीएवी विद्यालय में चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया है ।उन्होंने उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है ।संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध आरपी एक्ट के तहत सख्त अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी की भी कार्रवाई की जाएगी।

(6) उड़नदस्ता एवं एसएसटी द्वारा जांच के क्रम में आम जनता की शिकायतों के निवारण हेतु जिला स्तर पर जिला ग्रीवांस (Greivance )कमेटी का गठन किया गया है। उड़न दस्ता दल एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा जांच के क्रम में यदि किसी आम जनता अथवा सही व्यक्ति को असुविधा होती है, तो उनकी शिकायतों यदि कोई हो, तो निवारण हेतु जिला स्तर पर जिला ग्रीवांस कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी के संयोजक का दूरभाष नंबर 947000 1703 है ।साथ ही निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर निम्निलिखित है:-

 

06226-254013 हॉटलाइन नंबर

06226-254014 ब्रांच नंबर

06226-254015 ब्रांच नम्बर

06226-254016 ब्रांच नंबर

06226-254017 ब्रांच नंबर

06226- 254018 ब्रांच नंबर।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!