
महेश अग्रहरी संवादाता
सोनभद्र। प्रचंड गर्मी से जिले में लोगो का जीना मुहाल कर दिया है ।जबकि मौसम विभाग ने अपनी तरफ से आने वाले कुछ दिनो में और भी हिट बेब की आशंका जताई है । शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से सोनभद्र जनपद के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों से
धूप में न निकलने की सलाह दी जा रही है।
रविवार का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूतनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। रविवार को तीखी धूप शरीर झुलसाती रही तो गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल दिखे। करीब एक सप्ताह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जिसका सीधा असर लोगों के दिनचर्या पर दिख रहा है। दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है।
मौसम विभाग की तरफ से भी सोनभद्र समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। माह लोगो को सावधानी से धूप में निकलने को लेकर टिप्स बताए गए है बहुत जरूरी हो तभी निकलने की सलाह दी जा रही है ।