गोण्डा : लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को गोण्डा लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया इसके पहले गोण्डा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कैसरगंज सीट पर अभी भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है किसी भी राजनीतिक दल ने इस सीट से अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है बुधवार को अपने कार्यालय से समर्थकों संग श्रेया वर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर जिलाधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, राम प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह मौजूद रहे।इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कौशिक श्रीवास्तव संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोंण्डा।
2,502 Less than a minute