बानेश्वर महतो
सरायकेला:चांडिल में देर रात एनएच 33 पर एक अनियंत्रित ट्रक पारडीह काली मन्दिर के समीप खड़े एक कार को जोरदार टक्कर मार दी कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक मन्दिर के समीप लगने वाले पांच दुकानों को भी तोड़ते हुए आगे बढ़ी लेकिन दुकान पुरी तरह टूटने की वजह से ट्रक के पहिए वहीं थम गए. इस बीच ट्रक ने एक मोटर साइकिल को भी अपने चपेट में ले लिया है. बताया जाता है की रात के लगभग 11:30 बजे एक आंध्रा वाला ट्रक (एपी 05 टीसी 9699) तेज गति में जमशेदपुर से रांची की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मन्दिर से महज कुछ दूरी पर खड़े कार को जोरदार टक्कर मारते हुए सीधे दुकानों में जा घुसी. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गयाहै इस दुघर्टना की चपेट में एक मोटर साइकिल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक मालिक से मांग किया है कि वे पहले दुघर्टना के शिकार हुए पांचों दुकान मालिकों को उपयुक्त मुआवजा दे और अपना गाड़ी ले जाए. वहीं दुकानदारों ने बताया कि जबतक ट्रक मालिक दुकानदारों को मुआवजा नहीं देता ट्रक को ले जाने भी नहीं दिया जायेगा. लेकिन गनीमत रही रात अत्यधिक होने की वजह से इतनी बड़ी सड़क दुर्घटना के दौरान कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई है.