नीमच /सुनील पाटीदार ।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गई नीमच जिले के सिंगोली क्षैत्र के डाबडाकला की एक महिला की मौत हो गई है।
महिला 6 अप्रैल को तीर्थ यात्रा की बस से गांव की करीब 11 महिलाओ के साथ ग्रुप बनाकर चार धाम यात्रा के लिए अपने गांव से रवाना हुए थे। इसी बीच बालाकोट उत्तरकाशी जानकी चट्टी के निकट के समीप तीर्थ यात्रा की बस जाम में फंस गई थी इस दौरान संपत्तिबाई (62) पत्नी मोहन लाल निवासी डाबड़ा तहसील सिंगोली जिला नीमच की तबीयत खराब होने पर चिकित्सालय में दिखाया गया जंहा 10 मई को महिला को मृत्यु घोषित कर दिया गया। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए राहत कोष से 4-4 लाख रुपए की अंतरिम सहायता देने की घोषणा की है।
*ग्रुप बनाकर रवाना हुई थी 11 महिला*
ग्राम पंचायत डाबड़ा के पूर्व सरपंच शंकर लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को गांव से तीर्थ यात्रा की एक बस चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुई थी जिसमें गांव की 11 महिला चार धाम यात्रा के लिए इस बस से रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान करीब एक माह में कई स्थानों के दर्शन किए जा चुके थे। बस के द्वारा 10 मई यमुनोत्री धाम के दर्शन करने जा रही संपत्तिबाई (62) पत्नी मोहन लाल जानकी चट्टी के निकट बेहोश हुई। अन्य तीर्थ यात्रियों ने महिला तीर्थ यात्री को जानकी चट्टी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने महिला तीर्थ यात्री को मृत घोषित कर दिया। तीर्थ यात्रा के बस संचालनकर्ता के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से शव को गांव पहुंचाया है। जंहा महिला का अंतिम संस्कार किया गया है।
2,562