
*बड़ी खबर*
💥 *पुणे में हुए सड़क हादसे में जान गंवा चुके अनीस का शव देर रात पहुंचेगा पाली,हादसे में महिला कलीग की भी हुई थी मौत*
शनिवार को पुणे के कल्याणी नगर में हुई हिट एंड रन मामले में अपनी जान गंवा चुके अनीश पिता ओमप्रकाश अवधिया उम्र 23 वर्ष का शव उनके ग्रह ग्राम बिरसिंहपुर पाली पहुंचने वाला है,सम्भावना जताई जा रही है कि सोमवार की देर रात मुम्बई निवासी उनकी बुआ वर्षा अवधिया विशेष वाहन की मदद से शव लेकर पाली पहुंचेगी।दरअसल शनिवार को पुणे के कल्याणी नगर में किसी बिल्डर के बेटे ने पीछे से उस समय इनके बाइक पर ठोकर मार दी थी,जब ये अपने महिला मित्र जबलपुर निवासी अश्वनी कोष्टा के साथ एक पार्टी में शामिल होकर वापस अपने मकान आ रहे थे।सूत्रों की माने तो बिना नम्बर पेलेट टकरा गई कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही मित्रों की मौत मौके पर हो गई।सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले में सम्बंधित पुणे पुलिस ने प्रकरण कायम किया है, और नाबालिक आरोपी को हिरासत में लिया था,हालांकि खबर ये भी है कि आरोपी नाबालिक की सोमवार को दो दिनों बाद जमानत मिल गई है।बताया जाता है कि म्रतक अनीस पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था,एवम महिला मित्र उनकी ही कम्पनी में कलीग थी।आपको बता दे म्रतक अनीस अवधिया वरिष्ठ अधिवक्ता आत्माराम अवधिया के पोता रहे है,इनके पिता ओमप्रकाश अवधिया बिरासिनी प्रिंटिंग प्रेस के संचालक है।इस घटना के बाद पूरे जिले में मातम पसर रहा है,वही परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वन्दे भारत की खाश रिपोर्ट संपादक दशरथ प्रसाद गौतम
*News umaria🖊️*